हरिद्वार-मंगलौर बाईपास से गुजर रहे ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई. जिसके चलते ट्रक हाईवे किनारे खाई में जा पलटा. हादसे में चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने रेस्क्यू चलाकर चालक और परिचालक को कठिन से बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह मुजफ्फरनगर से एक ट्रक सामान लेकर सिडकुल बहादराबाद के लिए निकला था. जैसे ही ट्रक मंगलौर हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव से कुछ दूरी पर पहुंचा तो एक ढाबे के सामने अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई में पलट गया. आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया.
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने ट्रक का केबिन खोलकर चालक और परिचालक को बाहर निकाला. साथ ही दोनों को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि हादसे में ट्रक चालक आकाश पाल पुत्र विजेन्द्र निवासी सेठी खास, थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर और परिचालक विशाल पाल पुत्र सत्यपाल निवासी रामपुरी मोहल्ला, थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सुबह के समय चालक को नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुआ है.
Contact to : xlf550402@gmail.com
Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.