लखनऊ यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमार शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. सभी 9 सीटों पर वैसे तो मुकाबला भाजपा की प्रतिनिधित्व वाले NDA और सपा और कांग्रेस पार्टी के इण्डिया गठबंधन के अनुसार है, लेकिन इस बार बीएसपी ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर राजनीतिक समीकरण बिगाड़ने की प्रयास की है इसके अतिरिक्त सजद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी प्रमुख सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं


वैसे तो सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, लेकिन भाजपा और सपा की तरफ से पूरी ताकत इस चुनाव में लगाई गई है जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मोरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, अम्बेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल और मिर्जापुर की मझवां सीट की शामिल है सभी सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट देखें तो भाजपा की प्रतिनिधित्व वाली NDA 6 सीटों पर मजबूत नजर आ रही है, जबकि सपा करहल सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है कानपुर की सीसामऊ और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर इस बार कांटे की भिड़न्त देखने को मिल रही है


बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को गाजियाबाद, खैर, मझवां, फूलपुर और मीरपुर सीट पर सहयोगी रालोद को जीत मिली थी वहीं सपा को करहल, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर जीत मिली थी लोकसभा चुनाव में सपा को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद अखिलेश यादव के लिए उपचुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं है उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उपचुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है यही वजह है कि दोनों ही नेताओं ने सभी सीटों पर धुंआधार प्रचार भी किया है


बीजेपी को मिल सकती हैं इन सीटों पर जीत

सियासी और जातीय समीकरण को देखते हुए भाजपा गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मझवां और कटेहरी सीट अपनी झोली में डाल सकती है, जबकि मीरापुर सीट रालोद के खाते में जा सकती है वहीं करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव अपने फूफा और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव पर भारी पड़ रहे हैं सीसामऊ सीट पर इस बार भाजपा ने पूरी ताकत लगाई है 31 वर्ष से इस सीट पर समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी  परिवार का ही अतिक्रमण रहा है इरफ़ान सोलंकी को सजा होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है समाजवादी पार्टी की तरफ से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है  उनके विरुद्ध भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है मुसलमान बहुलिस सीट पर दलित वोटर निर्णायक साबित होगा


कुंदरकी में भी कांटे की टक्कर

इसी तरह मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी भाजपा ने पूरी ताकत लगाई है 64 प्रतिशत मुसलमान जनसंख्या वाली इस सीट पर 12 में से 11 प्रत्याशी मुसलमान हैं भाजपा ने रामवीर सिंह को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने हाजी रिजवान को उम्मीदवार बनाया है बापसा और आसपा ने भी मुसलमान प्रत्याशी उतारे हैं भाजपा को लगता है कि यदि मुसलमान वोटों में बंटवारा होता है तो उसे लाभ मिल सकता है




Contact to : xlf550402@gmail.com


Privacy Agreement

Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.