क्या आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं. क्या स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन कम हो गया है या आपके बालों में डैंड्रफ और खुजली से जुड़ी परेशानी है? इन तमाम स्थितियों में आवश्यकता है आपके बालों को पोषण की और फिर बेहतर ब्लड सर्कुलेशन की. दरअसल इन दोनों की वजह से बालों का ग्रोथ तो बेहतर होता ही है, साथ ही बेहतर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से बाल तेजी से लंबे और घने भी होते हैं. पर जब बालों में इन दोनों ही चीजों की कमी होती है तो बाल अंदर से खराब होने लगते हैं और इसकी ग्रोथ प्रभावित हो जाती है. ऐसी स्थिति में आपको इन पत्तियों से बने ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. पहले जानते हैं इसे बनाने का तरीका.


curry leaves hair oil



बालों के लिए कैसे बनाएं करी पत्ते का तेल?


इस ऑयल को बनाने के लिए नारियल ऑयल में करी पत्ता डाल लें और इसे पका लें. जब ये ऑयल पक जाए तो इसी दौरान इसमें मेथी के बीज या फिर मेथी का पाउडर डालें. ऑयल को छानकर एक डिब्बे में बंद करके रख लें. अब सप्ताह में तीन दिन इसे अपने बालों में लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें. रेगुलर करने पर आप इसका असर देखेंगे.


करी पत्ते का ऑयल लगाने के फायदे:


करी पत्ते का ऑयल लगाने के कई लाभ हैं. जैसे ये ऑयल पहले तो बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है जिससे हर पोषण बालों तक पहुंचे और बाल सफेद न हो. इसके अतिरिक्त ये स्कैल्प में कोलेजन को बूस्ट करता है और फिर बालों को अंदर से काला करने में सहायता करता है. करी पत्ते के एंटीऑक्सीडेंट्स बालों में न्यूट्रीशन को बढ़ाते हैं और बालों के टैक्सचर को ठीक करते हैं. मेथी बालों में प्रोटीन के तत्वों को बढ़ावा देता है जिससे बाल अंदर से घने होते हैं और कमजोर होकर नहीं टूटते हैं. इस प्रकार से आप बालों के लिए मेथी का ऑयल बनाकर लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. रेगुलर इस्तेमाल करने पर ये बालों की कई समस्याओं को कम करने में सहायता कर सकता है.


Contact to : xlf550402@gmail.com


Privacy Agreement

Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.