PM Modi Former Guard Rejected Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की आरंभ अक्टूबर में हुई थी शो को टीवी पर 6 सप्ताह हो चुके हैं इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी थी और अब तक 7 लोग घर से बेघर कर दिए गए हैं शो में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है किसी न किसी टास्क या राशन को लेकर कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते नजर आते हैं इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी समाचार सामने आ रही है, जिनसे सभी को दंग कर दिया



हाल ही में, राष्ट्र के पीएम मोदी के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड लकी बिष्ट ने कहा कि उन्होंने इस शो का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने शो में आने के इंकार कर दिया खास बात ये है कि इसके पीछे की वजह किसी को भी दंग कर सकती है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट एक पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं और वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं शो के मेकर्स ने उन्हें इस शो में शामिल होने के लिए संपर्क किया था और उन्हें बहुत बड़ी फीस देने का वादा भी किया था


लकी बिष्ट ने क्यों अस्वीकार कर दिया था शो का ऑफर? 


लेकिन लकी ने इस ऑफर को एक झटके में ठुकरा दिया ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर ठुकराने को लेकर बात करते हुए कहा ने कहा कि वे एक रॉ एजेंट हैं और ऐसे में उनके लिए गोपनीयता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ऐसी जानकारी होती हैं जो आमतौर पर लोगों को नहीं पता होनी चाहिए हम रॉ एजेंट होते हैं और बहुत कम लोग हमारी पहचान जान पाते हैं हमें अपनी वास्तविक पहचान को उजागर नहीं करने के बारे में सिखाया जाता है मुझे खुशी है कि लोग मुझे समझ पा रहे हैं’


लकी बिष्ट पर बनाई जाएगी फिल्म!


लकी बिष्ट ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ में न आने का फैसला टीम से वार्ता और BIGG BOSS के निर्माताओं से मुलाकात करने के बाद लिया था बता दें, पिछले वर्ष पत्रकार एस हुसैन ने लकी बिष्ट की बायोग्राफी ‘हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा’ प्रकाशित की थी इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहे है कि अब समाचार है कि लकी बिष्ट पर एक फिल्म भी बनाई जा रही है इस समाचार के सामने आने के बाद फैंस उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं



Contact to : xlf550402@gmail.com


Privacy Agreement

Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.