अगर आप दिल्ली के शोर से दुखी हो गए हैं और आप किसी शांत स्थान पर जाना चाहते हैं तो आपको लैंसडाउन जाना चाहिए. इस स्थान की खास बात ये है कि यहां पहाड़ है, झाड़ियां हैं, जंगल हैं और उनके बीच बहती हुई नदियां हैं. ये पूरा हिल होटल के किसी कमरे से देखने पर भी सुंदर लगता है. इसके अतिरिक्त कमरे से निकलकर किसी पहाड़ की ओट में भी बैठना बहुत सुखद होता है. यदि आप वीकेंड पर घर बैठे बोर नहीं होना चाहते तो आप यहां घूमकर आ सकते हैं. दिल्ली से इस स्थान की दूरी बहुत अधिक नहीं है और आप कभी भी समय निकालकर यहां घूमने जा सकते हैं. तो, बस जानते हैं आपको कहां जाना और किन जगहों पर घूमना है.
घूम सकते हैं लैंसडाउन की इन जगहों पर:
- ताड़केश्वर और बालेश्वर महादेव मंदिर: लैंसडाउन में ही है ताड़केश्वर और बालेश्वर महादेव मंदिर जहां आप घूमने जा सकते हैं. यह स्थान बहुत खूबसूरत है और यहां जाकर घूमना आपको स्पेशल महसूस करवा सकता है. लैंसडाउन की खास बात ये है कि इन मंदिरों तक जाने का रास्ता तक बहुत खूबसूरत है जहां से गुजरना एक सुखद अहसास कराता है.
- कालागढ़ टाइगर रिजर्व: कालागढ़ टाइगर रिजर्व उत्तराखंड के कई जीवों का घर है. यहां आपको बाघ देखने को मिल जाएंगे. साथ ही यहां की जंगल सफारी आपके मन को खुश कर देगी. तो, लैंसडाउन जाकर आप इस स्थान में घूम सकते हैं. ये बहुत खास है और यहां घूमना प्रकृति के बनाए वन्स जीवों को देखने और यहां की शांत वातावरण को देखने और महसूस करने का मौका है.
- टिप इन टॉप: टिप इन टॉप लैंसडाउन की एक ऐसी स्थान है जहां सैंट मेरी चर्च है और आसपास के इलाकों में कई और छोटे चर्च भी हैं. यहां घूमना आपके लिए खास हो सकता है खासकर कि यदि आपके पास समय हो तो आप इर्द-गिर्द के इलाकों के कई सारे चर्च में घूमकर आ सकते हैं. तो, यदि आपको समय मिले तो लैंसडाउन जरूर घूमकर आएं.