भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि, इसके बाद भी कुछ शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव बने हुए हैं. इन्हीं में से एक शेयर है जोमैटो (Zomato). दरअसल, इस शेयर को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है.


यहां तक कि इसके टार्गेट प्राइस को भी बढ़ा कर 278 रुपये से 355 रुपये कर दिया है. सबसे बड़ी बात कि मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि आने वाले तीन से चार साल में जोमैटो के एक शेयर की कीमत आज के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी. यानी 270 वाला शेयर 500 के पार चला जाएगा.



दरअसल, मॉर्गन स्टेनली ने जोमैटो को लेकर जो ओवरवेट रेटिंग दी है, उसके पीछ भारत के रिटेल मार्केट में क्विक कॉमर्स की बढ़ती हिस्सेदारी, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में मजबूत एग्जीक्यूशन, डीप बैलेंस शीट और 2030 तक एक बड़े प्रॉफिट पूल की संभावना है.



जोमैटो एक मल्टीबैगर शेयर है, इसने एक साल में अपने निवेशकों को 128 फीसदी का रिटर्न दिया है. 20 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत 118.15 रुपये थी. जबकि, गुरुवार यानी 14 नवंबर 2024 को मार्केट क्लोजिंग के समय जोमैटो के एक शेयर की कीमत 270 रुपये थी.


इस दिन जोमैटो में 4.36 पर्सेंट की तेजी भी देखने को मिली थी. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस तेजी के पीछे 13 नवंबर 2024 को आया ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट और जोमैटो का F&O में शामिल होना था.



एक तरफ जहां जोमैटो को लेकर मॉर्गन स्टेनली ने अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है. वहीं दूसरी ओर ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने जोमैटो को 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है. मैक्वेरी की रिपोर्ट के अनुसार, जोमैटो के शेयरों में 50 फीसदी की गिरावट की संभावना है.



ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मार्केट कैप 2,38,281 करोड़ रुपये है. जबकि, स्टॉक पीई 321 है. जोमैटो के आरओसीई की बात करें तो ये 1.14% है. वहीं इसका आरओई 1.21% है. बुक वैल्यू 24.1 रुपये है और फेस वैल्यू 1 रुपये है.



Contact to : xlf550402@gmail.com


Privacy Agreement

Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.