स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने 6 नवंबर को यह दावा क एक्स यूजर के पोस्ट किए गए वीडियो का जवाब देते हुए किया था. सोशल मीडिया यूजर ने जवाब देते कहा था कि ट्रंप प्रशासन के दौरान स्पेसएक्स को अपना स्टारशिप अर्थ-टू-अर्थ उड़ाने के लिए संघीय विमानन प्रशासन से मंजूरी मिल सकती है. 



इस वीडियो में बताया गया है कि अब लंबी दूरी की यात्रा करने में 30 मिनट से भी कम समय लगेगा. आप एक घंटे से भी कम समय में दुनिया के किसी भी शहर में पहुंच सकते हैं. इस वीडियो का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा, "ऐसा हो सकता है. स्पेसएक्स ने ऐसी तकनीक बनाई है, जिसमे स्टारशिप कक्षा में लॉन्च होने के बाद अंतरिक्ष में गहरे जाने के बजाय पृथ्वी के समानांतर यात्रा कर सकता है. इससे दुनिया के भर के देशों के बीच तेज परिवहन संभव हो पाएगा."  स्टेनलेस स्टील से बना 395 फुट का स्टारशिप एक साथ 1000 लोगों को लेकर यात्रा कर सकता है.


30 मिनट में पहुंच जाएंगे सैन फ्रांसिस्को


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार,  स्पेसएक्स ने कहा है कि लॉस एंजेल्स और टोरंटो के बीच यात्रा का 24 मिनट, लंदन और न्यूयॉर्क के बीच 29 मिनट, जबकि दिल्ली और सैन फ्रांसिस्को के बीच 30 मिनट जितना कम हो सकता है. इस यात्रा में यात्रियों को टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान गुरुत्वाकर्षण बल का अनुभव भी होगा. इस दौरान यात्रियों को सीट बेल्ट लगाए रखना होगा. करीब 10 साल पहले स्पेसएक्स ने इस प्लान को दुनिया के सामने रखा था. 

Contact to : xlf550402@gmail.com


Privacy Agreement

Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.