Delhi-NCR Air Pollution: कोहरे-स्मॉग की मोटी चादर ने दिल्ली-एनसीआर का दम घोंट दिया है. बाहर एकदम गैंस चेंबर बना हुआ है. चारों तरफ धुंध ही धंध है. दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी रविवार को सबसे ज्यादा खराब हुई और सोमवार को भी स्थिति और ज्यादा बिगड़ी हुई दिख रही है. दिल्ली देश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन चुका है और एक्यूआई 441 से ज्यादा हो गया है. ऐसी स्थिति में अगर आप स्वच्छ हवा की तलाश के लिए दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाना चाहते हैं, तो हम आपको ऐसे ही पांच हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप साफ हवा में सांस ले सकते हैं और प्रदूषण से दूर शांत और शीतल वातावरण में कुछ दिन रह सकते हैं.
अगर आप दिल्ली-एनसीआर के गैंस चेंबर में नहीं फंसना चाहते हैं, तो आपको इस वक्त हिल स्टेशनों की सैर पर चले जाना चाहिए क्योंकि वहां आपको स्मॉग नहीं मिलेगा और आप अपने और परिवार के साथ साफ हवा में सांस ले सकेंगे. दरअसल, रविवार से दिल्ली-एनसीआर की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है और चारों तरफ धुंध ही धुंध है. यह सर्दी का कोहरा नहीं बल्कि वायु प्रदूषण है. दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण से बचने के लिए आप उत्तराखंड और हिमाचल के पांच हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं जहां आप प्रकृति का असली आनंद ले सकते हैं.
मुनस्यारी हिल स्टेशन उत्तराखंड में है और बेहद सुंदर है. यहां आपको स्वच्छ हवा और पानी मिलेगा. यहां का शांत वातावरण आपका दिल जीत लेगा. मुनस्यारी हिल स्टेशन में आपको प्रकृति की असली सुंदरता देखने को मिलेगी. इसी तरह से कानाताल हिल स्टेशन उत्तराखंड का सीक्रेट हिल स्टेशन है जहां आपको बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं मिलेगा और आप साफ हवा में कुछ दिन छुट्टियां बिता सकते हैं. रानीखेत भी बेहद सुंदर हिल स्टेशन है और यहां आपको बिल्कुल प्रदूषण नहीं मिलेगा. आप यहां कुछ दिन स्वच्छ हवा के बीच अपना बसेरा कर सकते हैं. कसोल और शिमला हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में हैं और यहां आपको बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं मिलेगा. आप दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण से बचने के लिए इन हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं.
Contact to : xlf550402@gmail.com
Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.