दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के अब तक के तीन कार्यकाल मिला कर सीएम समेत 18 मंत्री बने हैं, जिनमें छह तो पार्टी से दूर जा चुके हैं. हालांकि, केजरीवाल से दूर जाने वाले ऐसे ज्यादातर नेताओं को अब तक अपेक्षा के मुताबिक राजनीतिक कामयाबी नहीं मिल पाई है. 


1.कैलाश गहलोत : आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत अब तक के सबसे अनुभवी मंत्री रहे हैं. मंत्रिपरिषद में उनके बराबर अनुभव केवल गोपाल राय के पास है, लेकिन गहलोत के पास हमेशा बड़े और महत्वपूर्ण विभाग रहे. 


2. राजकुमार आनंद : गहलोत से पहले राजकुमार आनंद ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया था. बीएसपी से नई दिल्ली सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जमानत जब्त हुई. अब बीजेपी में हैं.


3. राजेंद्र पाल गौतम : गौतम ने अंबेडकर जी की तरह हिंदू धर्म विरोधी शपथ वाले अपने वीडियो से विवाद में आने के बाद पार्टी के दबाव में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हो गए.


4. कपिल मिश्रा : केजरीवाल के मंत्रिमंडल से बगावत करने वाला अब तक का सबसे बड़ा नाम हैं कपिल मिश्रा का. केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगा कर बाद में बीजेपी की टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. फिलहाल बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. 


5. संदीप कुमार : केजरीवाल के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बने संदीप कुमार ने आपत्तिजनक वीडियो बाहर आने पर इस्तीफा दिया था, जो अब बीजेपी में राजनीतिक वजूद तलाश रहे हैं. 


6. आसिम अहमद खान : कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पर केजरीवाल ने आसिम अहमद खान को कैबिनेट से हटाया था. फिलहाल आसिम राजनीतिक रूप से सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं.  


दिल्ली सरकार का मौजूदा मंत्रिमंडल :–



  • सीएम – आतिशी

  • मंत्री – गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलवात, इमरान हुसैन 


पुराने चेहरे :–



  • पूर्व सीएम– अरविंद केजरीवाल 

  • पूर्व डिप्टी सीएम– मनीष सिसोदिया

  • पूर्व मंत्री– सत्येंद्र जैन, गिरीश सोनी, सोमनाथ भारती, राखी बिड़लान, जितेंद्र तोमर


विधानसभा चुनाव में देखने मिलेगा असर


भले ही बागियों से अब तक आम आदमी पार्टी की सेहत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा हो, लेकिन इनकी बढ़ती संख्या से कुछ ही हफ्तों में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार केजरीवाल की मुश्किलें जरूर बढ़ने वाली हैं.


यह भी पढ़ें- ‘बालासाहेब का शिवसैनिक कभी पीठ में छुरा नहीं घोंपता’, शिंदे पर निशाना साधते हुए बोले उद्धव ठाकरे

Contact to : xlf550402@gmail.com


Privacy Agreement

Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.