सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी. एक कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी? तो उन्होंने जवाब दिया कि यह कह पाना मुश्किल है.


अखिलेश यादव हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में शामिल हुए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी? इस पर अखिलेश ने कहा, यह कह पाना मुश्किल है. हालांकि, इसके बाद उन्होंने तुरंत कहा, इंडिया गठबंधन वहां अच्छे वोटों और सीटों से जीतने जा रहा है.  उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग एग्जिट पोल में भी जुगाड़ कर लेते हैं. लोकसभा चुनाव में भी यूपी में क्या हुआ था? एग्जिट पोल में कितनी सीटें दिखा रहे थे? लेकिन क्या हुआ नतीजों में?


अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे को अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति के समान बताया और कहा कि इस तरह के नकारात्मक नारों को जनता नकार देग. अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डबल इंजन की बात करती थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में उसके इंजन टकरा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर इसलिए कर दी गई, क्योंकि भाजपा जानती थी कि उसे हार का सामना करना पड़ेगा. 


 अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ-नीत सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुत कम काम किया है. उन्होंने दावा किया कि युवा उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज हैं, क्योंकि उसने बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया और प्रवेश परीक्षाएं ठीक से आयोजित करने में नाकाम रही. अखिलेश ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक योगी का दिया बंटेंगे तो कटेंगे नारा नकारात्मक है और लोग इसे नकार देंगे.

Contact to : xlf550402@gmail.com


Privacy Agreement

Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.