अगर आपने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश कई बार घूम लिया है तो इस बार आप मध्य प्रदेश का एक ऐसा हिल स्टेशन घूमिये जिसकी सुंदरता टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करती है, और उनके दिल व दिमाग में बस जाती है. इस हिल स्टेशन में आपको मनाली, शिमला और नैनीताल से भी सुंदर प्रकृति के नजारे देखने को मिलेंगे. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और प्रकृति प्रेमी टूरिस्टों के बीच पॉपुलर भी है. इस हिल स्टेशन का नाम पचमढ़ी है.
पचमढ़ी हिल स्टेशन मध्य प्रदेश में है और बेहद सुंदर है. देश के कोने-कोने से टूरिस्ट इस हिल स्टेशन को घूमने के लिए आते हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्रकृति के अद्भुत नजारों की वजह से इस हिल स्टेशन को ‘सतपुड़ा की रानी’ भी कहा जाता है. यह हिल स्टेशन मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में है. यहां टूरिस्ट कई ऐतिहासिक स्मारक, झरने, गुफा, जंगल और पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं.
पचमढ़ी हिल स्टेशन टूरिस्टों के कैंपिंग और ट्रैकिंग के लिए बेस्ट है. इस हिल स्टेशन में टूरिस्ट जिप्सी राइड, हॉर्स राइड और कैंपिंग एक्टिविटी कर सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन 1067 मीटर की ऊंचाई पर है. मनाली, शिमला और नैनीताल की तरह ही टूरिस्ट इस हिल स्टेशन में भी नदी, तालाब और झरने देख सकते हैं. यहां का नजदीकी हवाई अड्डा राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल है. इस हिल स्टेशन के पास का रेलवे स्टेशन पिपरिया रेलवे स्टेशन है.
यहां टूरिस्ट पुरानी गुफाओं से रूबरू हो सकते हैं. पचमढ़ी से ही करीब 1.5 किलोमीटर दूर जटाशंकर गुफा है, जहां भगवान शिव का प्राकृतिक शिवलिंग है. मंदिर के पास ही एक चट्टान पर हनुमान जी की एक मूर्ति भी बनी हुई है. पचमढ़ी जाने वाले सैलानी इस गुफा की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां स्थित सिल्वर फॉल को निहार सकते हैं. यह झरना 350 फुट की ऊंचाई से गिरता है.
Contact to : xlf550402@gmail.com
Copyright © boyuanhulian 2020 - 2023. All Right Reserved.